पंचायत

खेरोट पंचायत प्रतापगढ़ जिले मे प्रतापगढ़ मुख्यालय से रतलाम रोड पर नो किलो मीटर की दूरी पर स्थित है, प्रतापगढ़ मे दो प्रकार का एरिया है .एक- समतल एरिया , दो- टेबल लेड एरिया. खेरोट पंचायत के अंदर दोनो प्रकार का एरिया है.  खेरोट काa कुल क्षेत्रफल757 हे. है. , खेरोट पंचायत मे ३ गाव आते है खेरोट, तालाब खेड़ा व अमरपुरा , खेरोट मे 531  परिवार है ,तालाब खेड़ा मे 23 परिवार है, एवं अमरपुरा गैर आबाद गाव है, तालाब खेड़ा गाव खेरोट पंचायत से 1 किलों मीटर कीखेरोट पंचायत प्रतापगढ़ जिले मे प्रतापगढ़ मुख्यालय से रतलाम रोड पर नो किलो मीटर की दूरी पर स्थित है, प्रतापगढ़ मे दो प्रकार का एरिया है .एक- समतल एरिया , दो- टेबल लेड एरिया. खेरोट पंचायत के अंदर दोनो प्रकार का एरिया है.  खेरोट का कुल क्षेत्रफल757 हे. है. , खेरोट पंचायत मे ३ गाव आते है खेरोट, तालाब खेड़ा व अमरपुरा , खेरोट मे 531  परिवार है ,तालाब खेड़ा मे 23 परिवार है, एवं अमरपुरा गैर आबाद गाव है, तालाब खेड़ा गाव खेरोट पंचायत से 1 किलों मीटर की दूरी पर बसा है, एवं अमरपुरा पंचायत कार्यालय से 1.5 किलो मीटर की दूरी पर है. तालाब खेड़ा मे 23 परिवार मीना समाज के है एवं 1 परिवार पाटीदार समाज का है, खेरोट गाव मे मुख्य मीना, पाटीदार , तैली, नाई , बलाई , खाती , पंडित , टेलर , जेन , रेदास, सुतार, मोगिया, हरिजन, राजपूत आदि समाज के लोग निवास करते है, दूरी पर बसा है, एवं अमरपुरा पंचायत कार्यालय से 1.5 किलो मीटर की दूरी पर है. तालाब खेड़ा मे 23 परिवार मीना समाज के है एवं 1 परिवार पाटीदार समाज का है, खेरोट गाव मे मुख्य मीना, पाटीदार , तैली, नाई , बलाई , खाती , पंडित , टेलर , जेन , रेदास, सुतार, मोगिया, हरिजन, राजपूत आदि समाज के लोग निवास करते है,

अन्य जानकारी

जानकारी का नाम

खेरोट तालाबखे ड़ा कुल
कुल सिंचित क्षेत्रफल हे. 117.78 5.16 122.94
कुल परिवार 531 24 555
कुल जनसंख्‍या 2757 87 2844
कुल पुरुष 1395 37 1432
कुल महिला 1362 50 1412

 

2 Responses to पंचायत

  1. Parimala कहते हैं:

    बहुत बधाई हो! आप सब टैल्पी को पंचायतों के साथ जुड़ के एक साथ यह वेबसाइट बनाने की बधाई. इससे
    गाओं के बारे में जानकारी और ज्ञान के आदान प्रदान का मध्यम अब उन्ही के हाथ में है.

टिप्पणी करे